पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से शिवपुरी जिले की राजनीति में बड़ा बदलाव दिख रहा है। अधिकतर कांग्रेस नेता इस्तीफे देकर भोपाल चले गए हैं। सिर्फ पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला कांग्रेस में ही रहकर मुखर होते दिखाई दे रहे हैं। साल 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया से भाजपा प्रत्याशी के रूप में हारने वाले पूर्व विधायक शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि चलो ठीक रहा। दोनों पार्टी कांग्रेस और भाजपा में 40 साल से जो वायरस था, कांग्रेस का नेता डर के कारण बीजेपी की बुराई नहीं कर सकता था और बीजेपी का नेता कांग्रेस की बुराई नहीं कर सकता था। जो वायरस कांग्रेस में था, वो बीजेपी में चला गया, वो खतरा अब बीजेपी में पहुंच गया।
उधर कांग्रेस में अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने के बाद सारे कांग्रेस नेता गुरुवार की सुबह शिवपुरी से भोपाल रवाना हो गए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले बैजनाथ सिंह यादव, हरवीर रघुवंशी, रविंद्र शिवहरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भोपाल में सिंधिया के स्वागत में शामिल हुए। वहीं शिवपुरी के भाजपा नेता ज्यादा कुछ कहने को तैयार नहीं हैं।
विधायक रघुवंशी ने लिखा - बादल छटेंगे, कमल खिलेगा
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी चुनाव के दौरान भाषण में सिंधिया को निशाने पर लेते रहे हैं। अब सिंधिया के भाजपा में आने के बाद विधायक रघुवंशी ने फेसबुक पर पोस्ट डाली है जिसमें जेपी नड्डा व सिंधिया का फोटा है और ऊपर लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा परिवार मे ंशामिल होने पर स्वागत, वंदन, अभिनंदन। साथ ही लिखा है बादल छटेंगे, कमल खिलेगा, जय भाजपा, जय श्रीराम।