मप्र / निजी इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, मैनेजमेंट कोर्स की फीस कितनी हो, अब छात्र और उनके परिजन कमेटी को सुझाव दे सकेंगे

निजी इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मेडिकल, नर्सिंग, डेंटल, एजुकेशन कॉलेज में किस कोर्स की फीस कितनी तय की जाए? स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए संबंधित संस्थान में क्या-क्या सुविधाएं हैं। निजी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स और उनके परिजन फीस कमेटी को अब सीधे बता सकेंगे। 



एडमिशन एंड फी रेगुलेटरी कमेटी एमपी (एएफआरसीएमपी) निजी प्रोफेशनल एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स की फी फिक्सेशन की कार्रवाई इस महीने के आखिरी में शुरू करेगी। इसके लिए 27 जनवरी को एएफआरसी पोर्टल पर फी फिक्सेशन की लिंक अपलोड की जाएगी, ताकि कॉलेज संचालक फीस तय कराने के लिए आवेदन और स्टूडेंट व उनके परिजनों के सुझाव सबमिट कर सकें। इसकी पुष्टि एएफआरसी एमपी के चैयरमेन कमलाकर सिंह ने की है।


सिंह ने बताया कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, नर्सिंग, बीएड, एमएड, लॉ, बीपीएड सहित अन्य कॉलेजों की ट्यूशन फीस सहित अन्य फीस तय करने के आवेदन इस साल ऑनलाइन जमा होंगे। कमेटी इस साल अगले तीन शैक्षणिक सत्र (सत्र 2020-21, 2021-22 और 2022-23) के लिए कॉलेजों की ट्यूशन फीस, प्लेटसमेंट फीस, ट्रांसपोर्टेशन फीस सहित अन्य फीस तय करेगी। इसके लिए सभी कॉलेज संचालकों को फी फिक्सेशन का आवेदन ऑनलाइन एएफआरसी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। 


उन्होंने बताया कि कॉलेज संचालकों को फीस तय करने के आवेदन के साथ पिछले तीन शैक्षणिक सत्र की बैलेंस शीट भी पोर्टल के मार्फत ही जमा करना होगी, तभी फीस कमेटी संबंधित संस्थान की फीस तय करेगी। उन्होंने बताया कि एक भी शैक्षणिक संस्थान की फीस तय करने का आवेदन फीस कमेटी में ऑफलाइन जमा नहीं होगा। कमेटी ने यह फैसला फीस तय करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए लिया है।


स्टूडेंट और परिजनों के सुझावों पर कॉलेज संचालकाें से होगी पूछताछ
एएफआरसी चैयरमेन सिंह ने बताया कि फीस फिक्सेशन पोर्टल पर छात्र और उनके परिजनों द्वारा दिए गए सुझाव और शिकायतों पर कॉलेज संचालकों से जवाब लिया जाएगा, ताकि कॉलेज की फीस तय करते समय फीस कमेटी प्रत्येक सुझाव और शिकायत का निराकरण कर सके।


पहले इंजीनियरिंग, फार्मेसी व मैनेजमेंट कोर्स की फीस घोषित होगी
फीस कमेटी, निजी शैक्षणिक संस्थानों में सबसे पहले इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट कोर्सेस की फीस घोषित करेगी। कॉलेजों के अगले तीन शैक्षणिक सत्रों की नई फीस अप्रैल के आखिरी और मई के पहले सप्ताह में घोषित होगी। कमेटी अफसरों के मुताबिक इन तीनों कोर्सेस की फीस सबसे पहले घोषित करने का कारण तीनों ही कोर्सेस की काउंसलिंग दूसरे प्रोफेशनल एजुकेशन कोर्सेस से पहले शुरू होना है।



Popular posts